नई दिल्ली। आज कल लोगों के बाल समय से पहले सफेद होते जा रहे हैं। बड़े तो बड़े बच्चे भी इस समस्या से घिरे हुए हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कभी मंहगे से मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो कभी हेयर डाई का सहारा लेते है तब भी उन्हें सफेद बालों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। लेकिन आज जो हम आपको इलाज बताने जा रहे है उसे अपना कर आप भी काले बाल आसानी से पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस उपाय के बारे में-
क्यों होते है सफेद बाल-
हमारे बालों में Melanin Pigmentation नाम का तत्व पाया जाता है। और जब Melanin Pigmentation कम होने लगता है तो हमारे बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं।
कैसे पाए सफेद बालों से छुटकारा-
-आंवला का रस और बादाम के तेल मिलाकर बालों में हर रोज लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं। इस तेल को लगाने से बाल चमकदार और कोमल बने रहते हैं।
-चाय की पत्ती का पानी भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। पानी में 2 चम्मच काली चाय की पत्ती डाले और उसे अच्छे तरीके से उबाल लें। फिर पानी को ठंडा करके छान लें और बालों में अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रहें कि इस पानी को लगाने के बाद बालों में शैम्पू नहीं करना है।
-कड़ी पत्ता भी बालों को काले करने में काफी मददगार हैं। प्रतिदिन खाने में कड़ी पत्ता जरूर शामिल करें। आप चाहे तो कड़ी पत्ते की चटनी बनाकर के भी खा सकते हैं।
– काले बाल पाने के लिए नारियल और कड़ी पत्ता का मेल काफी लाभकारी है। इसको बनाने के लिए एक पैन में थोडा सा नारियल तेल लेकर इसमें कड़ी पत्ता मिलाएं और इस मिश्रण को गरम कर लें। अब इस तेल को छान लें और किसी सीसी में स्टोर कर लें। और प्रतिदिन इस तेल से अपने बालों में हल्की मालिश करें। इससे आपके हुए सफेद बाल काले बाल में बदल जाएंगे।