स्पोर्ट्स

महिला स्कीट में गनीमत सेखों ने कांस्य पदक अपने नाम किया

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में प्रतिस्पर्धा के तीसरे दिन युवा भारतीय निशानेबाज गनीमत सेखों ने महिला स्कीट में कांस्य पदक अपने नाम किया है.

नई दिल्ली के कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज की शॉटगन रेंज में वर्ल्ड रैंकिंग में 82वें पायदान पर रहने वाली 20 वर्षीय इस निशानेबाज ने 40 सटीक निशाने लगाये.फाइनल में जगह बनाने वाली एक अन्य भारतीय निशानेबाज कार्तिका सिंह शेखावत 32 निशाने के साथ चौथे पायदान पर रही.

टूर्नामेंट के दौरान अधिकतर टाइम तक दूसरे पायदान पर रही गनीमत लगातार तीन बार सही निशाना लगाने से चूक गयी, जिससे ब्रिटेन की अम्बर हिल और कजाखस्तान की जोया करावचेंको के बीच गोल्ड मेडल के लिये करीबी मैच हुआ.

ये भी पढ़े : 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय पुरुष टीम के नाम स्वर्ण पदक

गोल्ड मेडल के लिये हुए शूट-ऑफ में हिल ने करावचेंको को पछाड़ा. इससे पहले क्वालीफिकेशन में गनीमत ने 117 पॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि कार्तिका ने 116 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर थीं.

भारत की एक अन्य प्लेयर परीनाज धालीवाल 108 पॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर रही. गनीमत इससे पहले 2018 में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय स्कीट निशानेबाज बनी थीं. उन्होंने सिडनी में हुए जूनियर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वो 2018 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में 10वें पायदान पर रही थीं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button