टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय एकता की अलख जगाने के लिए बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट 19 जनवरी को 

लखनऊ। एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत केंद्रीय खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आगामी 19 जनवरी को एक दिवसीय अंडर-20 आयु वर्ग के बालिका हैंडबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले चुनिंदा राज्यों की टीमों के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे।
यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस अनूठे मुकाबले में हिस्सा लेने वाली टीमों का कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 17 से 18 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत होगा मैच 
19 जनवरी को होने वाले इस मैच में मेजबान यूपी सहित जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा व झारखंड की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस अनूठे मैच का मकसद एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के तहत राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ करना होगा। इससे पूर्व इस प्रोग्राम के अंतर्गत बालक वर्ग के मुकाबले पिछले साल आयोजित किए जा चुके है।

Related Articles

Back to top button