व्यापार

आज फिर घटे सोने-चांदी के दाम, जानिए- क्या यह सोना खरीदने का सही वक्त है?

नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा मामूली गिरावट के साथ 45,853 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 123 रुपये की गिरावट के साथ 60,464 रुपये पर कारोबार करती हुई देखी गई है. वहीं, फिजिकल मार्केट में सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 45,100 रुपये के नीचे आ गया है. इसके साथ ही गुड रिटर्न वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक देश में सोने का भाव जून महीने के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया है. त्योहारी सीजन के नजदीक आने के साथ ही कम रेट आम खरीदारों के लिए काफी खुशी लेकर आएगा. ऐसी उस समय हुआ है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें सात सप्ताह के निचले स्तर के करीब पहुंच गई हैं.

भारत में, जून में 22 कैरेट सोने का सबसे कम दाम 45,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. जुलाई में 22 कैरट46,190 रुपये और अगस्त में 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो गुड रिटर्न वेबसाइट पर दिया गया है.

मगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) इंडिया पर 2,755 लॉट के कारोबार में सोना वायदा 87 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1,735.17 डॉलर प्रति औंस पर था. यह 11 अगस्त के बाद का सबसे निचला स्तर था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1,735.90 अमेरिकी डॉलर पर और गिर गया.

जानिए- आज क्या हैं सोने के रेट?

मुंबई में सोने का भाव 22 कैरेट का 45,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 45,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 43,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बेंगलुरु में सोने का भाव 22 कैरेट का 43,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 43,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
केरल में 22 कैरेट सोने का भाव 43,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
पुणे में 22 कैरेट के सोने का भाव 44,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
अहमदाबाद में सोने का भाव 22 कैरेट का 44,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 45,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 43,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
पटना में 22 कैरेट का सोना 44,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
नागपुर में सोने का भाव 22 कैरेट का 45,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Related Articles

Back to top button