गूगल-फेसबुक के डिजिटल विज्ञापन कारोबार को बांटने अमेरिका बना रहा नया कानून
नई दिल्ली : गूगल के उदाहरण से समझें, वह चीजों की ऑनलाइन कीमतें तय करवाता है, उनकी नीलामी करता है, इसका विज्ञापन भी दिखाता है। साथ ही विभिन्न कंपनियों के उत्पादन बिकवाता है और विज्ञापन खरीदने व बेचने में दूसरी कंपनियों को मदद भी करता है। अगर नया कानून बना तो उसे यह सारे काम अलग अलग कंपनियों में बांटने होंगे।
गूगल, फेसबुक सहित बड़ी टेक कंपनियों के विज्ञापन कारोबार को तोड़ने के लिए अमेरिकी सांसदों ने सीनेट में नया विधेयक रखा है। यह कानून बना तो कई प्रकार के डिजिटल विज्ञापन देने के लिए ‘एक्सचेंज’ चला रहीं और सालाना 2,000 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर रहीं टेक कंपनी को अपना कारोबार कई कंपनियों में तोड़ना पड़ सकता है।
गूगल और फेसबुक सहित बड़ी टेक व सोशल मीडिया कंपनियों की 80 से 90 प्रतिशत कमाई डिजिटल विज्ञापनों से होती है। अकेले गूगल ने वित्त वर्ष 2021 में 20,949 करोड़ डॉलर कमाए थे। ‘डिजिटल विज्ञापन में पारदर्शिता और प्रतियोगिता’ नाम से लाए गए इस विधेयक को डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों सांसदों ने समर्थन दिया है। अमेरिका के 16 राज्यों से इसे समर्थन मिल रहा है। दूसरी ओर गूगल का दावा है कि यह कानून बना तो न केवल यूजर्स, कंपनियों और कंटेंट बनाने वालों को नुकसान होगा, बल्कि निजता पर भी संकट आ सकता है।
गूगल और फेसबुक पर आरोप लगे हैं कि वे कई सालों से कारोबारी गतिविधियों में अपने एकाधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। डिजिटल विज्ञापनों में गलत नीतियों से प्रतिस्पर्धा को नुकसान कर रहे हैं।
गूगल के उदाहरण से समझें, वह चीजों की ऑनलाइन कीमतें तय करवाता है, उनकी नीलामी करता है, इसका विज्ञापन भी दिखाता है। साथ ही विभिन्न कंपनियों के उत्पादन बिकवाता है और विज्ञापन खरीदने व बेचने में दूसरी कंपनियों को मदद भी करता है। अगर नया कानून बना तो उसे यह सारे काम अलग अलग कंपनियों में बांटने होंगे। फेसबुक और कई अन्य कंपनियों पर भी इसका असर होगा।