मनोरंजन

एक्ट्रेस PK Rosy का Google ने बनाया डूडल, पहली फिल्म के रिलीज के बाद जला दिया था घर, गुमनामी में गुजारी जिंदगी

नई दिल्ली : गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए अक्सर उन लोगों को सम्मान देता हैं। जिनके काम लोगों को प्रेरित करते हैं। आज गूगल ने पीके रोजी (PK Rosy) के सम्मान में डूडल बनाया है। मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं। जिनका जन्म 10 फरवरी, 1903 को जन्म तिरुवनंतपुरम में हुआ था।

बता दें कि पी.के. रोज़ी जे.सी. डेनियल द्वारा निर्देशित विगाथाकुमारन की नायिका थीं। इतना ही नहीं वह मलयालम सिनेमा की पहली नायिका थीं। जो मलयालम सिनेमा में पहली महिला एक्ट्रेस बनीं। एक्टिंग के लिए रोजी का जुनून कम उम्र में ही शुरू हो गया था।

पी.के. रोज़ी उस समय एक्ट्रेस बनना चाहती थी जिस समय में अभिनय करना लोगों को पसंद नहीं आता था। खास तौर पर महिलाओं को ये सब करने की इजाजत नहीं थी। जब अभिनेत्री की फिल्म रिलीज (PK Rosy First Movie) हुई तो उनके घर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा जला दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस (Actress PK Rosy) के घर में जब आग लगाया गया तो वो अपनी जान बचाने के लिए कथित तौर पर एक लॉरी में तमिलनाडु भाग गई क्योंकि वो उसी तरफ जा रही थी और फिर लॉरी के चालक केशवन पिल्लई से शादी की और अपनी बाकी की जिंदगी गुमनामी में गुजारी।

पीके रोजी फिल्म सोसाइटी

गौरतलब है कि एक्ट्रेस का न तो कोई फोटोशूट और न ही कोई वीडियो, कुछ भी नहीं है। गूगल पर भी उनकी सिर्फ एक धुंधली सी तस्वीर है। बता दें कि मलयालम सिनेमा में महिला एक्ट्रेस के एक समाज ने खुद को पीके रोजी फिल्म सोसाइटी का नाम दिया।

Related Articles

Back to top button