अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंग

दुनिया भर में सर्च इंजन गूगल की कई सर्विसेज डाउन, अपलोड नहीं हो रही फाइलें

google

नई दिल्ली : सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) की कई सर्विसेज (Servises) डाउन (Down) चल रही हैं, जीमेल, गूगल ड्राइव पर फाइलें अटैच नहीं हो रहीं हैं। इसके अलावा यूट्यूब (You Tube) पर वीडियो (Video) अपलोड (Upload) करने में भी समस्याएं हो रही हैं। सोशल साइट्स (Social Sites) ट्विटर (Twitter) पर पिछले एक घंटे में इस समस्या को लेकर हजारों यूजर्स (Users) ने शिकायत दर्ज की है।

google

गूगल की 6 सर्विसों में शिकायतें आई हैं, कंपनी ने इन्हें दुरुस्त करने के लिए काम शुरू किया। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल की कई सर्विस डाउन हो गई हैं। सबसे ज्यादा समस्या जीमेल, गूगल ड्राइव और यूट्यूब पर है। इसकी वजह से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जीमेल और गूगल ड्राइव पर फाइल अटैच नहीं हो रही। वहीं यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में दिक्कतें आ रही हैं।

यूजर्स ने दर्ज की शिकायतें

डेस्कटॉप के साथ ऐप्स पर भी समस्याएं आ रही हैं। शिकायतें मिलने के बाद गूगल ने इन सभी को ठीक करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस संबंध में ट्विटर पर पिछले एक घंटे में हजारों यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है। जीमेल (Gmail) या ड्राइव (Drive) पर कोई फाइल अटैच (Attach) करने पर यह बार-बार जंप हो रही है और दोबारा अटैच होने लगती है। यह समस्या 19 अगस्त (August) से ही आने लगी थी, जो आज भी बनी हुई है।

google

पिछले महीने भी जीमेल में समस्या आई थी। कई यूजर्स ने लॉगिन नहीं कर पाने की शिकायत की थी। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में जीमेल के करीब 150 करोड़ यूजर्स हैं। इनमें से 32 करोड़ यूजर्स सिर्फ भारत के ही हैं।

Related Articles

Back to top button