उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

गोरखपुर को मिलेगी मल्टीलेवल पार्किंग सुविधा, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर: 25 अक्टूबर को गोरखपुर को मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। इसका शुभारंभ 24 अक्टूबर को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दीपावली के पहले ही मिलने वाली इस सुविधा से जाम से हांफ रहे शहर यातायात व्यवस्था को पंख लग जाएंगे। 25 अक्टूबर से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यही नहीं, पांच नवंबर तक पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। तब तक शुल्क निर्धारण कर लिया जाएगा।

दरअसल, पहली नवंबर से मल्टीलेवल पार्किंग की शुरुआत होनी थी, किंतु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम पहले ही मिल गया है। इसलिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने 24 अक्टूबर को ही लोकार्पण की तारीख तय कर दी है। तैयारियां भी शुरू हैं।

बता दें कि लगभग दो साल पहले जलकल परिसर में जीडीए की ओर से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हुआ था। 38.32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मल्टीलेवल पार्किंग में व्यावसायिक कांप्लेक्स का निर्माण भी हो रहा है। इससे होने वाली आय से ही पार्किंग का रख-रखाव होगा।

पहले काम्प्लेक्स नहीं बनाना था

पहले पार्किंग की योजना में कांप्लेक्स शामिल नहीं था। अब भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। बजट मंजूर हो चुका है। जल्दी ही इसका काम भी पूरा हो जाएगा। तृतीय, चतुर्थ, पंचम तल एवं टेरिस पर पार्किंग होगी। दूसरे तल के कुछ हिस्से में भी पार्किंग की व्यवस्था है। भविष्य में बेसमेंट में भी पार्किंग की अनुमति देने की योजना है।

जीडीए कर चुका है ट्रायल, सुरक्षा के सभी मानक पूरे मिले

जीडीए अभियंताओं की टीम ने चार पहिया वाहन को टेरिस तक ले जाकर 19 अक्टूबर को ही ट्रायल किया था। यह ट्रायल सफल रहा। अभियंताओं की टीम ने टेरिस पर गाड़ी पार्क करने के बाद वहां सुविधाओं का जायजा भी लिया था। सुरक्षा के सभी मानक पूरे पाए गए थे। पार्किंग में आवागमन को लिफ्ट भी लगाई जा रही है। पैदल चलने के लिए रैंप भी बनेंगे। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों की सुविधा के लिए टायलेट भी बनाए गए हैं।

305 गाड़ियां होंगी पार्क

जीडीए के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग में 305 चार पहिया वाहन पार्क होंगे। बेसमेंट में 97, भूतल पर आठ, प्रथम तल पर तीन, द्वितीय तल पर 32, तीसरे और चौथे तल पर 64-64 तथा छत पर 37 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।

जीडीए उपाध्यक्ष बोले

जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 24 अक्तूबर को मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। 25 अक्तूबर से इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। दीपावली के मौके पर पांच अक्तूबर तक पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button