राष्ट्रीय

कोरोना का बहाना बनाकर राहुल गांधी की यात्रा को रोकना चाहती है सरकार : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ रहे खतरे के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा राज्य की सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के बचे हुए हिस्सों को कोविड गाइडलाइन्स आने के बाद रोकने की घोषणा करते हुए राहुल गांधी से भी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने अथवा यात्रा को रोकने की सलाह दी है।

भाजपा की सलाह को साजिश करार देते हुए लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार राहुल गांधी की पदयात्रा को रोकना चाहती है, क्योंकि उनके साथ एक जनसैलाब दिल्ली में प्रवेश करने जा रहा है।

कांग्रेस सांसद ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब ओमिक्रोन के बारे में नवंबर में पता लगा तो फिर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में मास्क क्यों नहीं पहना? गुजरात में चुनाव क्यों करवाए गए? जी-20 क्यों बुलाया गया? मिलेट्स लंच का आयोजन क्यों किया गया? और अब तक सदन को बिना मास्क क्यों चलाया गया ? वहीं भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरी तरह से फ्लॉप बताते हुए कहा कि इसे कहीं से भी जनसमर्थन नहीं मिल रहा है और यह भारत को जोड़ने की यात्रा नहीं बल्कि मॉनिर्ंग वॉक और इवनिंग वॉक है।

Related Articles

Back to top button