मध्य प्रदेशराज्य

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने झाबुआ में शिवगंगा के कार्यों का अवलोकन किया

भोपाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज झाबुआ जिले के ग्राम छागोला एवं धरमपुरी में शिवगंगा संस्था द्वारा किये गये कार्यों का अवलोकन किया एवं कार्यों की सराहना की। उन्होंने वहाँ विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया तथा उन्हें योजनाओं के लाभ संबंधी प्रमाण-पत्र वितरित किये।

राज्यपाल पटेल ने ग्रामों में शिवगंगा द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिवगंगा द्वारा समग्र ग्राम विकास के लिये जल-संरक्षण, भू-संरक्षण, जंगल संरक्षण के लिये कार्य किये जा रहे हैं। ग्रामीण समुदाय द्वारा हलमा के माध्यम से गाँव-गाँव में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। इससे वहाँ समृद्धि एवं खुशहाली आ रही है। शिवगंगा द्वारा औषधीय पौधों के माध्यम से ग्रामीणों को इलाज के बारे में बताया जा रहा है।

राज्यपाल पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, खाद्यान्न योजना आदि के हितग्राहियों से संवाद किया तथा उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं के लाभ के संबंध में चर्चा की। राज्यपाल पटेल ने सिकल सैल एनीमिया बीमारी एवं उसके उपचार के विषय में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की तथा जानकारी दी।

राज्यपाल पटेल ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग जिस तरह एकजुट होकर हलमा आयोजित करते हैं, उससे ग्रामों में समृद्धि आ रही है। ग्रामीण जल, जमीन और जंगल से परिचित हुए हैं। इनके संरक्षण एवं संवर्धन से उनकी आय बढ़ रही है तथा जीवन-स्तर में बेहतरी हो रही है। शिवगंगा के कार्यों को देखकर यह सिद्ध हो रहा है कि कैसे एक व्यक्ति समुदाय बनाकर पूरे क्षेत्र को समृद्ध कर सकता है। पद्ममहेश शर्मा द्वारा किये गये कार्यों की मैं ह्रदय से प्रशंसा करता हूँ।

इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक कांतिलाल भूरिया, प्रमुख सचिव राज्यपाल डी.पी. आहूजा, शिवगंगा के राजाराम कटारा, पद्ममहेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button