व्यापार

GST के बाद LG , टीवी के दाम बढ़ाने वाली पहली कम्पनी बनी

मुंबई : विरोधाभास देखिए देश में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद जहाँ वाहन निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को इसका लाभ देने के लिए अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाना शुरू कर दिया, वहीं इलेक्ट्राॅनिक क्षेत्र की कंपनी एलजी टेलीविजन के दामों बढ़ाने वाली पहली कंपनी बन गई है.GST के बाद LG , टीवी के दाम बढ़ाने वाली पहली कम्पनी बनी   बता दें कि एलजी ने देश के पश्चिमी क्षेत्र में एलजी एलईडी और एलजी स्मार्ट एलईडीज से लेकर एलजी यूएचडी एलईडी सेट्स तक की कीमतें 1.3 से 7 फीसदी तक बढ़ा दी है.वहीं दिल्ली आैर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कीमतों में दो फीसदी तककी वृद्धि की गई है.कम्पनी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. इसीके साथ पैनासॉनिक भी टीवी के साथ-साथ रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव ओवन आदि की कीमत बढ़ाने जा रहा है.

जबकि इसके विपरीत सैमसंग ने कहा कि अभी कीमतें नहीं बढ़ने जा रही हैं.वहीं उद्योग-व्यापार जगत के सूत्रों का कहना है कि सैमसंग ने जीएसटी से पहले ही वाइट गुड्स की कीमतें 1 से 2 फीसदी बढ़ा दी थीं. वहीं सोनी इंडिया के अधिकारी के अनुसार पैनल टीवी के दाम बढ़ाने का उनका कोई विचार नहीं है. एल्गी उत्पादों के दाम बढ़ने से ग्राहक सकते में है.

 

Related Articles

Back to top button