टॉप न्यूज़फीचर्ड

एनबीआरआई में गुलाब एवं ग्लेडियोलस प्रदर्शनी 19 से

लखनऊ:  एनबीआरआई पिछले पांच दशकों से गुलाब और ग्‍लैडिओलस के फूलों की वार्षिक प्रदर्शनी आयोजित करता है जिसका लखनऊवासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस वर्ष भी संस्थान द्वारा वार्षिक दो दिवसीय गुलाब व ग्लैडियोलस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रसिद्ध वनस्पति उद्यान में 19 व 20 जनवरी को हो रहा है. प्रदर्शनी में विभिन्‍न सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, स्वायत्त निकाय, व्यक्तिगत उत्पादक, महिलाओं, नर्सरियों के लोग एवं मालियों के द्वारा विभिन्‍न वर्गो (जैसे कट फ्लावर, पुष्प गुच्छ, छायाचित्र) की प्रविष्टियाँ प्रदर्शित की जाएँगी.

प्रदर्शनी में विशेष आकर्षण के रूप में संस्थान द्वारा एक विशेष मंडप एनबीआरआई पवेलियन में गुलाब व ग्लैडियोलस कट फ्लावर्स, विकसित प्रौद्योगिकियों एवं हर्बल उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा. प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न पौध समूहों-बोगेनविलिया, कैक्टस, औषधीय पौधों, फ़र्न पौधों के जर्मप्लाज्म संग्रह को भी प्रदर्शित किया जायेगा. वही 19 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे जापलिंग रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक नुक्कड़ नाटक होगा.
प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण समारोह 20 जनवरी को सायं 4 बजे होगा जिसमे धीरज साहू (कमिश्नर, उत्तर प्रदेश सरकार) मुख्य अतिथि होंगे एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे. इस अवसर पर M/S 3D न्युट्रिएन्ट्स, रतलाम को हर्बल सॉफ्ट ड्रिंक बनाने की तकनीकी को हस्थानांतरित किया जाएगा एवं संस्थान द्वारा प्रकाशित दो प्रकाशन भी विमोचित किये जाएंगे.
ये प्रदर्शनी आम जन हेतु 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक एवं 20 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी. प्रदर्शनी में शहर की विभिन्न नर्सरियों एवं मालियों द्वारा कमर्शियल स्टाल भी लगाये गये है.


Related Articles

Back to top button