राष्ट्रीय

Har Har Mahadev के बाद लॉन्च हुआ Narad ऐप

अभी हाल ही में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के न्यूरोलोजिस्ट विजयनाथ मिश्र ने हर हर महादेव ऐप लॉन्च किया था जो कि स्मार्टफोन में पॉर्न देखने पर भजन बजाने लगता है। वहीं अब मिश्र ने एक और ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Narad है। इस ऐप के जरिए बच्चों के स्मार्टफोन पर नजर रखी जा सकेगी।
Har Har Mahadev के बाद लॉन्च हुआ Narad ऐपNarad ऐप को लेकर विजयनाथ मिश्र का कहना है कि इस ऐप के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों के फोन पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐप पैरेंट्स को बच्चों के स्मार्टफोन की ब्राउजिंग हिस्ट्री की भी जानकारी देता है। यानी पैरेंट्स इस बात का पता लगा सकते हैं कि उनके बच्चे स्मार्टफोन में क्या सर्च कर रहे हैं और कौन-कौन से वीडियो देख रहे हैं। 

इस ऐप के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपका बच्चा कौन-कौन सी वेबसाइट पर जा रहा है और वहां क्या कर रहा है। इस ऐप से 5 मोबाइल को कनेक्ट करके बच्चे के फोन को ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में बच्चों को ब्लू-व्हेल जैसे जानलेवा गेम से बचाया जा सकता है।

बता दें कि मिश्र ने हाल ही में इंटरनेट पर आपत्तिजनक कंटेंट पर रोकथाम के लिए हर हर महादेव ऐप लॉन्च किया था। यह ऐप मोबाइल में पॉर्न देखने पर भजन बजाता है और उस साइट को ब्लॉक करता है।

 

Related Articles

Back to top button