स्पोर्ट्स

हार्दिक पंड्या की वापसी मुंबई इंडियंस को पड़ेगी भारी, हो सकते हैं ये 3 नुकसान

मुंबई : मुंबई इंडियंस में पंड्या का हार्दिक स्वागत हो चुका है. मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के तहत हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया. गजब की बात ये है कि 2022 में मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिलीज किया था और उसके बाद हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और 2022 में उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल भी जितवा दिया. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाया. इसके बाद हार्दिक पंड्या का कद काफी बढ़ा है और यही वजह है कि मुंबई ने उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया है.

हार्दिक को अपनी टीम में लाने के लिए मुंबई ने एक बड़ी रकम चुकाई है. जाहिर तौर पर इस खिलाड़ी की वैल्यू को देखकर ही मुंबई ने ये फैसला लिया होगा लेकिन आपको बता दें हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल कर मुंबई इंडियंस को नुकसान भी हो सकते हैं. जी हां चौंकिए नहीं, इसमें कोई दो राय नहीं कि हार्दिक एक मैच विनर हैं. वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमाल हैं. लेकिन इस खिलाड़ी की कुछ कमियां भी हैं जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं इसकी तीन वजहें.

हार्दिक पंड्या का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है. उनकी बॉडी इंजरी प्रोन है. मतलब उनको लगातार इंजरी होने का खतरा बना रहता है और इससे मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान हो सकता है. हाल ही में हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में टखने में चोट खा बैठे थे और उसके बाद वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. उनके बाहर होने से टीम के बैलेंस पर अच्छा-खासा असर पड़ा. टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताबी भिड़ंत में उनकी कमी खली. अब अगर आईपीएल के दौरान कुछ ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस क्या करेगी? वैसे चोटिल तो कोई भी खिलाड़ी हो सकता है लेकिन पंड्या का चोट से गहरा नाता दिखाई देता है.

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2022 के लिए इसलिए रिटेन नहीं किया था क्योंकि वो गेंदबाजी के लिए फिट नहीं थे.अब अगर भविष्य में ऐसी स्थिति फिर पैदा होती है तो मुंबई की टीम क्या करेगी? दरअसल हार्दिक पंड्या का एक्स फैक्टर ही उनका पेस बॉलिंग ऑलराउंडर होना है. अगर वो गेंदबाजी नहीं करते हैं तो सिर्फ खालिस बल्लेबाज के तौर पर वो वैल्यू फॉर मनी खिलाड़ी नहीं माने जाते.

हार्दिक पंड्या की मुंबई की टीम में वापसी के साथ ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो कोई नहीं जानता लेकिन इशारे तो कुछ इसी ओर मिल रहे हैं. हार्दिक पंड्या की मुंबई में री-एंट्री के बाद जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. उसमें उन्होंने लिखा है कि कभी-कभी खामोशी ही सबसे अच्छा जवाब होता है. अब उनके इस इंस्टा स्टोरी पोस्ट को हार्दिक पंड्या से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही ये भी खबरें हैं कि बुमराह ने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. वैसे हार्दिक पंड्या की वापसी से बुमराह को तगड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि रोहित के बाद पंड्या को मुंबई का अगला कप्तान माना जा रहा है. पहले इस रेस में सिर्फ बुमराह दिखाई दे रहे थे.

Related Articles

Back to top button