राज्यस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में इन्हें मिला मौका

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. इन मैचों के लिए टीम ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम करन को टीम में जगह दी गयी है. ये सभी प्लेयर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं थे.

इस सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था. इन दो टेस्ट में चोट के चलते जोफ्रा आर्चर और क्रिस वॉक्स टीम में नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑली रॉबिन्सन भी टीम में है. पुराने ट्वीट्स पर विवाद होने के बाद ईसीबी ने उन्हें निलंबित किया था. उन पर नस्लभेदी और महिला विरोधी ट्वीट करने का आरोप था.

टीम में हसीब हमीद भी है जो आखिरी बार 2016 में भारत दौरे के दौरान तीन मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में थे. खराब लय के बाद उन्हें बाहर किया गया था, इस सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी की है. इस ओपनर बल्लेबाज ने काउंटी चैंपियनशिप में नौ मैचों में 45.85 की औसत से 642 रन बनाये जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक भी हैं. पिछले महीने हमीद को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में कवर के तौर पर भी जगह दी गयी थी.

इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, जैक लीच, ओली पोप, जैक क्रॉली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, हसीब हमीद, डॉम सिब्ली, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, मार्क वुड

Related Articles

Back to top button