टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दांत निकलवाते हुए की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पत्रकारों के सवालों के दिए जवाब

अंबाला । हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) अपना दांत (Teeth) निकलवाने अंबाला (Ambala) के सिविल हॉस्पिटल (Civil Hospital) पहुंचे थे. जैसे ही पत्रकारों को विज के पहुंचने की भनक लगी सभी वहां पहुंच गए. इस दौरान सभी ने देखा कि विज दांत निकलवाने के लिए डेंटल चेयर पर बैठे थे. पत्रकारों ने वहीं सवालों करने शुरू कर दिए. विज ने भी ट्रीटमेंट के दौरान ही जवाब दिए.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने लापता लोगों से संबंधित जांच के लिए SOP तैयार की है. अक्सर बच्चे और बड़े लापता हो जाते थे. इसके लिए हमने अलग-अलग टीमें बनाई हैं. जिसके अच्छे नतीजे भी आने लगे हैं. कई परिवारों को उनके बच्चे मिले हैं. इससे उनमें खुशी है.

कांग्रेस के घोटाले गिनवाऊं क्या
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान ‘प्रदेश में भाजपा-जजपा की नहीं घोटालों के गठबंधन की सरकार चल रही है’ पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने का अधिकार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कुछ भी बोलेंगे. हुड्डा साहब बताएं तो सही कौन सा घोटाला हुआ है. अगर ऐसा नहीं है तो मैं कांग्रेस के घोटाले गिनवाऊं.

मुस्लिम देशों में जाकर देखें महबूबा मुफ्ती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि लोग दिल्ली को केजरीवाल मुक्त बनाना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर भी हमला बोला. महबूबा के बयान ‘भारत में मुसलमानों को धमकाया जाता है’ पर उन्होंने कहा कि जितनी आजादी मुसलमानों को भारत में है, उतनी किसी मुस्लिम देश में भी नहीं है. अगर महबूबा मुफ्ती को देखना है तो मुस्लिम देशों में जाकर देखें कि मुसलमानों की वहां कैसी हालत है.

हिमाचल में सरकार बनाएगी बीजेपी
इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भारत तोड़ो के नारे लगाने वाले भी बहुत लोग शामिल हैं. विज ने हिमाचल विधानसभा चुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि वहां बीजेपी सरकार बनाएगी.

Related Articles

Back to top button