टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 पर जारी की ताजा रिपोर्ट, पूरे देश में लगी अब तक 62 करोड़ डोज

भारत में अभी भी कोरोना (Coronavirus) के नए मामले हर दिन आ रहे हैं तो वहीं वैक्सीन लगाने का काम भी चल रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार को पीसी कर ताजा अपडेट दिया और बताया कि अब तक पूरे देश में कोविड वैक्सीन की 62 करोड़ डोज दी जा चुकी है। जबकि आज एक दिन में शाम 7 बजे तक 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पूरे देश में कोविड वैक्सीन की 62 करोड़ डोज दी जा चुकी है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 59.86 करोड़ (59,86,36,380) वैक्सीन की डोज दी गईं। अभी भी 4.05 करोड़ से अधिक वैक्सीन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

वहीं भारत में कोरोना के 40,378 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 496 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई। इस वक्त भी देश में 3,44,899 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में लगातार दूसरे दिन 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन की सख्ती जारी करने का निर्देश दिया है। फिलहाल लॉकडाउन रविवार को ही लगाया जाएगा। केरल में शुक्रवार को कोरोना के 32,801 नए मामले सामने आए।

Related Articles

Back to top button