टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ज्ञानवापी मसले पर आज SC में भी होगी सुनवाई

नई दिल्ली. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार आज ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) का सर्वे कराने के वाराणसी कोर्ट (Varanasi Court) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी एक अहम सुनवाई होगी। इस बाबत अंजुमन मस्जिद कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का निर्देश दिया था, जिसकी रिपोर्ट आज स्थानीय कोर्ट में पेश होनी है। तीसरे दिन के सर्वे में अब हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का भी दावा किया है। हालांकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है।

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन ने इस बाबत बताया कि, “हमने कोर्ट में एप्लीकेशन दी और हमारे द्वारा मांग की गई कि यह बहुत बड़ा सबूत है और इसे सुरक्षा प्रदान की जाए। न्यायालय ने CRPF के कमांडेंट से कहा कि वे वहां पर तैनात रहेंगे और सबूत को सुरक्षा प्रदान करेंगे। कल जब वहां पर सर्वे हो रहा था तो वहां पर एक वजू खाने के बीच में कुएं जैसे दीवार देखी। हमने पानी को कम करने का आग्रह किया। उसके बाद जब कुएं की दीवार के पास पहुंचे तो हमने देखा कि वहां एक ढाई से तीन फुट लंबा शिवलिंग है। “

जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस नरसिम्हा की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों का प्रबंधन करने वाली प्रबंधन समिति ‘अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद’ की याचिका पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने इस सर्वे के बाद आज यानी 17 मई को ही यह रिपोर्ट देने के लिए कहा था। वहीं सुप्रीम कोर्ट वाराणसी की मसाजिद इंतजामिया कमेटी ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो अर्जी दाखिल की थी, उसे आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनेगी।

Related Articles

Back to top button