राज्य

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए ये निर्देश

नई दिल्ली: गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सौराष्ट्र और खासकर जामनगर और राजकोट जिलों में भारी बारिश के कारण बनी स्थिति की समीक्षा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज पदभार संभालने के बाद पहले दिन एक उच्च स्तरीय बैठक की। गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा, मुख्यमंत्री ने जामनगर के कलेक्टर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और एनडीआरएफ की मदद से बचाव और राहत कार्यों के साथ-साथ पानी में फंसे लोगों को निकालने के स्पष्ट निर्देश दिए। राजकोट के अजी के निचले इलाकों में रहने वाले 1155 लोग, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिला। राजकोट में बरसाती पानी के प्रलय ने बड़े-बड़े ट्रक तिनके की तरह बहाव में बहा दिए। लोधिका में 18इंच बारिश में वागुदल के पास बालाजी नमकीन की फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन ट्रक पानी में बह गए। जानकारी के अनुसार, गुजरात के राजकोट और जामनगर जिलों में आधी रात से भारी बारिश हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकोट के धोराजी, पदधरी और गोंडल तालुका में भारी बाढ़ ने कहर बरपाया। जामनगर के कलावड़ और ध्रोल तालुका में भी खूब बारिश हुई।

जामनगर जिले का खिमराना गांव बाढ़ से कट गया है। अलियाबादा गांव में भी बारिश के कारण कमर तक पानी भर गया है। एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही हैं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।

Related Articles

Back to top button