टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में अगले 4 दिन भारी बारिश, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा और कोल्हापुर में रेड अलर्ट

मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी है। इसके तहत रायगढ़ (Raigad), रत्नागिरी (Ratnagiri), सातारा और कोल्हापुर (Kolhapur) में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। वहीं मुंबई को फिलहाल ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

आईएमडी के मुताबिक, 8 जुलाई तक मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के अनुमान हैं। इसके अलावा पालघर, ठाणे, नाशिक, पुणे और सिंधुदुर्ग में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कोल्हापुर में पंचगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थानीय अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ख़ास तौर से जान-माल की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने को कहा है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक 3,500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। शिंदे ने कहा कि सभी अधिकारी और एजेंसी को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने हमें 17 टीमों का अनुरोध किया था। इसके मुताबिक सभी 17 टीमों को उपलब्ध कराया गया है। इन टीमों को मुंबई, ठाणे व पुणे समेत अन्य जगहों पर तैनात किया गया है। कोंकण क्षेत्र में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

बुधवार को मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ा। पानी भरने की वजह से अंधेरी सबवे को बंद करना पड़ा। मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि बारिश के कारण कई जगहों पर ट्रैक जलमग्न हो गए थे। इस वजह से ट्रेनें देरी से चली, लेकिन रुकी नहीं। उन्होंने कहा कि पानी को निकालने के लिए हम सभी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। बारिश की वजह से बेस्ट बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

Related Articles

Back to top button