राज्यराष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने वैश्विक रंजीत सिंह डिसाले को भेजा बधाई पत्र

तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने वैश्विक रंजीत सिंह डिसाले को भेजा बधाई पत्र
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने वैश्विक रंजीत सिंह डिसाले को भेजा बधाई पत्र

हिमांचल प्रदेश: तिब्बती धर्मगुरू एवं नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने इस वर्ष के वैश्विक शिक्षक पुरस्कार जीतने पर शिक्षक रंजीत सिंह डिसाले को बधाई पत्र लिखा है। अपने पत्र में धर्मगुरू ने लिखा है कि ‘मैं आपको दुनिया के सबसे असाधारण शिक्षक के रूप में नामित करने और प्रतियोगिता में उप विजेता के साथ आधी पुरस्कार राशि साझा करने में आपकी उदारता की प्रशंसा व्यक्त करता हूं।

धर्मगुरू ने कहा कि विशेष रूप से गरीब और जरूरतमंद पृष्ठभूमि से जुड़े बच्चों को शिक्षित करना एक बेहतर दुनिया बनाने में सक्रिय रूप से योगदान देता है। उन्होंने कहा कि आपका काम यह सुनिश्चित करता है कि स्कूल जाने से वंचित लड़कियां स्कूल जाएं, साथ ही साथ उनके लिए उनकी भाषा में अध्ययन सामग्री तैयार करना सराहनीय है। ऑनलाइन विज्ञान पाठ जो 83 देशों में विद्यार्थियों को प्रदान कर रहेे हैं उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। पत्र में धर्मगुरू ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपना आर्शीवाद भी दिया है।

गौर हो कि महारष्ट्र के परितेवाडी गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रणजीत सिंह डिसाले को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और भारत में एक त्वरित प्रतिक्रिया कोडित पाठ्यपुस्तक क्रांति को ट्रिगर करने के उनकेे प्रयासों के लिए यह पुरस्कार मिला है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button