स्पोर्ट्स

#HindiDiwas पर वीरेंद्र सहवाग ने TWITTER पर कर दी बड़ी गलती

सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुर्खियों में रहने वाले भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने एक और ट्वीट के कारण चर्चा में हैं. लेकिन इस बार उनसे बड़ी चूक हो गई है. दरअसल, गुरुवार (14 सितंबर) को हिंदी दिवस के अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बधाई दी. इस ट्वीट में उनसे गलती हो गई.

#HindiDiwas पर वीरेंद्र सहवाग ने TWITTER पर कर दी बड़ी गलती

सहवाग ने ट्वीट किया- ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री ! #HindiDiwas .’

 

#Big Bazaar में 10वीं पास के लिए 46,150 पदों पर निकली वैकेंसी, 48 हजार सैलरी

गलती यहां हुई- इस ट्वीट में हिंदी को हिन्दि लिखा. साथ ही स्रोत को स्त्रोत लिख दिया. बाद में उन्होंने शब्द- ‘हिंदी’ सही लिखा है.

सहवाग ने हालांकि छह मिनट बाद ही रिप्लाई कर सही शब्द लिख दिया.

हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है ! जो बात हिंदी में है वो किसी और में नही! 17 Sept. को हिंदी कमेंट्री ! . pic.twitter.com/Es30ijpczn

हिन्दी *

Related Articles

Back to top button