अन्तर्राष्ट्रीय

पंजाब में भयानक हादसा, MBBS कर रहे 2 छात्रों की दर्दनाक मौत

बठिंडा: बठिंडा के माल रोड पर एक दर्दनाक हादसा होने की सूचना मिली है। मिली खबर के अनुसार हादसे में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों की मौत हो गई। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। दोनों मृतक आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र थे। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। युवा कल्याण एवं सहायता कार्यकर्ताओं ने बताया कि काली कार में 4 युवक सवार थे।

माल रोड से तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पहले फुटपाथ से टकराई और फिर बहुमंजिला पार्किंग के पास लगे यूनिपोल से जा टकराई। इस हादसे के दौरान कार की खिड़की खुलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को बठिंडा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button