हाईवे पर भीषण हादसा, कार ने बाइक सवारों को कुचला, जीजा-साले समेत तीन की मौत, बहन की शादी का कार्ड बांट रहा था एक युवक
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र के गांव उखरेंड कट के पास बुधवार रात हाईवे पर कार ने बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। इनमें से एक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था। देर रात स्वजन ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर शव की पहचान की। घटना रात नौ बजे के आसपास हुई। बाइक पर तीन युवक सिरसागंज से इटावा की ओर जा रहे थे। उखरेंड गांव के पास बाइक सवार युवकों ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई और बाइक सवार युवक गिर गए। इस दौरान पीछे से आई कार ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद चालक कार को छोड़ कर भाग गया।
आसपास के ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सिरसागंज थाने के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक और कठफाेरी पुलिस चौकी के प्रभारी भैया लाल फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बाइक नंबर के आधार पर पता चला कि बाइक शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव दीवाइची दरिगापुर निवासी वीरपाल सिंह की है। पुलिस ने वीरपाल को घटना की सूचना दी। इसके बाद वीरपाल और उनके स्वजन पोस्टमार्टम गृह के लिए रवाना हो गए।
मृत युवकों की पहचान बृजेश कुमार बघेल, प्रमोद कुमार निवासीगण दिवाइची दरिगापुर और गोपी कुमार निवासी नगला सल्लर सिरसागंज के रूप में हुई। ब्रजेश और प्रमोद दोस्त और गोपी ब्रजेश कुमार का साला है। इंस्पेक्टर मलिक ने बताया कि युवक कानपुर किसी काम से जा रहे थे। स्वजन ने बताया कि घटना में दम तोड़ने वाले ब्रजेश कुमार की बहन की शादी 26 नवंबर को है। वह शादी का कार्ड बांटने के उद्देश्य से दोपहर में ससुराल गया था। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। घटना के बाद कोहराम मच गया।