दिल्लीराज्य

भाई की मौत से आहत युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगाकर दी जान, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

नई दिल्ली: रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन पर रविवार सुबह 25 वर्षीय युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जांच के दौरान पता चला कि युवती प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी थी और पिछले साल अक्तूबर माह में भाई के निधन के बाद से वह अपसाद में थी।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतका की शिनाख्त अंजलि (25) के रूप में हुई। वह पहाड़गंज में रहती थी। 2015 में वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ गई थी। रविवार सुबह करीब 6.30 बजे मेट्रो पुलिस को सूचना मिली कि रामकृष्ण आश्रम मार्ग (आरके आश्रम) मेट्रो स्टेशन प्लेट फार्म-1 पर एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को तुरंत पास के अस्पताल में ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के पास से कोई कागजात नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में उसकी अंजलि के रूप में शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। शुरूआती जांच में पता चला कि पिछले वर्ष अक्टूबर को अंजली के भाई की मृत्यु हो गई थी। उस घटना से वह काफी सदमे में और अपसाद में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button