ऑटोमोबाइल

Hyundai VENUE को मिली 50,000 बुकिंग्स, सबसे ज्यादा बिक रहे ये वेरिएंट्स

Hyundai Motor India ने हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Venue की मात्र 60 दिन में 50,000 बुकिंग हासिल की है। नई लॉन्च की गई Hyundai Venue देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी है जिसे iGen और मिलेनियल ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पार करने के लिए डिजाइन किया गया है। Hyundai Venue ने अपने कमांडिंग रोड प्रेजेंस, रोबस्ट स्टांस और ब्लू लिंक कनेक्टेड फीचर्स के साथ बाजार में एक नया उत्साह पैदा कर दिया है।

Hyundai Motor India के नेशनल सेल्स हेड, विकास जेन ने कहा, “Hyundai VENUE नए युग की शैली के साथ भविष्य की तकनीक, स्पेस, कंफर्ट, सेफ्टी और एर्गोनॉमिक्स की तलाश करने वाले iGen ग्राहकों के साथ एक राग अलाप सकता है। लॉन्च के 60 दिनों के भीतर 50,000 बुकिंग के साथ Venue द्वारा बनाए गए उत्साहजनक प्रतिक्रिया और मील के पत्थर से हम बेहद अभिभूत हैं। हमें खुशी है कि भारतीय ग्राहकों ने ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी में अपना विश्वास दिखाया है, जो अब तक दिए गए कुल VENUE में से 55% से अधिक कारों में ब्लू लिंक सक्षम वेरिएंट हैं। 50,000 बुकिंग में से 35% से अधिक ग्राहकों ने हुंडई के इन हाउस बेस्ट इन सेगमेंट-DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) टेक्नोलॉजी को पसंद किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “VENUE, CRETA और TUCSON की संयुक्त बिक्री के साथ हमारी SUV बाजार हिस्सेदारी 21% है।”

Hyundai Venue तीन इंजन विकल्प – 1.0 टर्बो GDI पेट्रोल, 1.2 Kappa पेट्रोल और 1.4 डीजल इंजन के साथ उतारी गई है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। बता दें, यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें 7-स्पीड DCT दिया गया है। इसके अलावा इसमें दिया गया 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 1.4 लीटर डीजल मोटर 89bhp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Related Articles

Back to top button