उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

IAS,PCS के लिए अलग-अलग करनी होगी तैयारी

manipulation-in-uppsc-recruitments-1-5620fa7041382_exlstसिविल सेवा और पीसीएस की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों को अभी दोनों भर्तियों के लिए अलग-अलग पढ़ाई करनी होगी। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में सिविल सेवा की तर्ज पर बदलाव की घोषणा की है, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है।

यहां तक कि प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट को क्वालीफाइंग पेपर करने पर भी निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में पीसीएस-2016 से मुख्य परीक्षा में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

नए अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार जैन ने कार्यभार संभालने के बाद सिविल सेवा की तर्ज पर प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट को क्वालीफाइंग करने तथा मुख्य परीक्षा में बदलाव की घोषणा की थी।

 

सीसैट को क्वालीफाइंग पेपर करने का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है, लेकिन मुख्य परीक्षा के प्रारूप में बदलाव पर अभी फैसला नहीं हुआ है। नए प्रारूप के अंतर्गत सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा में एक ही वैकल्पिक विषय रह गया है।

उसकी जगह सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों की संख्या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई है। इनके सिलेबस में भी काफी बदलाव किया गया है। जबकि, पीसीएस में पुराने पैटर्न के तहत मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषय हैं।

इससे प्रतियोगियों को दोनों भर्तियों के लिए अलग-अलग तैयारी करनी पड़ती है। इसके मद्देनजर प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट को क्वालीफाइंग पेपर करने के साथ पीसीएस मुख्य परीक्षा में भी सिविल सर्विसेज की तर्ज पर बदलाव की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में नए अध्यक्ष के बदलाव की घोषणा के बाद प्रतियोगियों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें इन भर्तियों के लिए दोहरी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, लेकिन पीसीएस-2016 से यह राहत नहीं मिलने जा रही। आयोग की ओर से अभी तक इसका प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। जबकि, जनवरी के पहले सप्ताह में पीसीएस-2016 के लिए नोटिफिकेशन प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button