टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल LIVE: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 146 रनों का रखा लक्ष्य

103306-ishan-kishan-odis-play-700दस्तक टाइम्स एजेंसी/मीरपुर (ढाका): वेस्टइंडीज ने आज (रविवार) भारत के साथ शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा है।

टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत रविवार को फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी। कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने 5वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और उसे तीन लीग मैचों के अलावा नॉकऑउट मैचों में भी विरोधी टीमों को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारत अगर आज जीत दर्ज करता है तो अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक खिताब के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा। वर्ष 1988 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने 2012 के अलावा 2000 और 2008 में भी खिताब जीता है।

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है लेकिन टीम कल होने वाले मैच में वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के बाद उसके प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है। कैरेयिबाई टीम ने लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकऑउट में जगह बनाई जहां उसने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को हराया। वर्ष 2004 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज की टीम की नजरें इस पर खिताब पर हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:- 
भारत : इशान किशन (कप्तान), रिषभ पंत, खलील अहमद, जीशान अंसारी, राहुल बैथम, रिकी भुई, मयंक डागर, अरमान जाफर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अवेश खान, महिपाल लोमरोर, शुभम मावी, अनमोलप्रीत सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

वेस्टइंडीज : शिमरोन हेटमेयर (कप्तान), शाहिद क्रुक्स, कीसी कार्टी, माइकल फ्रू, जिड गूली, चेमार होल्डर, टेविन इमलाक, अलजारी जोसेफ, रेयान जान, कर्स्टन कालीचरण, ग्र्रिडोन पोपे, कीमो पाल, ओडियन स्मिथ, शमर स्प्रिंगर और इमानुएल स्टीवर्ट।

Related Articles

Back to top button