स्पोर्ट्स

भारतीय प्लेयर्स पर रंगभेदी टिप्पणी, आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया से मांगी रिपोर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हो रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय प्लेयर्स के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार की घटनाओं की कड़ी आलोचना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है.

दरअसल चौथे दिन के दूसरे सत्र में भारतीय प्लेयर मैदान के बीच में थे जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज ने अपशब्द बोले जाने की शिकायत की. इसके बाद दर्शक दीर्घा में गये सुरक्षाकर्मी अपशब्द बोलने वाले को ढूंढने लगे और दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को बोला गया.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर माफी मांगी. आईसीसी के बयान के अनुसार सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा की है और जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आवश्यक समर्थन देने की पेशकश की.

ये भी पढ़े : दर्शकों ने की सिराज-बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी, दर्ज हुई शिकायत

आईसीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने बोला कि आईसीसी किसी तरह के भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति है और खेल में भेदभाव के लिये कोई जगह नहीं है और ये घृणित व्यवहार अस्वीकार्य है. आईसीसी के अनुसार, हमारे पास एक व्यापक भेदभाव-रोधी नीति है, जिसका मेंबर्स को पालन करने के साथ ये सुनिश्चित करना है कि प्रशंसकों द्वारा इसका पालन हो.

वैसे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के चौथे दिन नस्लीय टिप्पणी हुई थी और भारतीय टीम के सूत्रों ने बोला कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को बेहद अपमानजनक और नस्लीय टिप्पणी की थी.

इसके बाद भड़के भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट में गुस्सा दिखाया कि नस्लीय कमेंट बिल्कुल मंजूर नहीं है. बाउंड्री लाइन पर वास्तव में उपद्रवी व्यवहार की हद पार की जा रही है. मैदान पर ऐसा होते देखना दुखद है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button