स्पोर्ट्स

ICC ने काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से किया निलंबित

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाड़ी काइल फिलिप को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है। रविवार 18 जून 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच के बाद मैच अधिकारियों ने 26 वर्षीय फिलिप के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी।

इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज की समीक्षा की और निष्कर्ष निकाला कि वह अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल करते हैं और नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया। फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं करा लेते, जिससे यह साबित हो सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है।

Related Articles

Back to top button