स्पोर्ट्स

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : तीसरे स्थान पर जो रूट, विराट कोहली को पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 227 रनों से हार मिली थी. इस हार के चलते भारतीय कप्तान विराट आईसीसी टेस्ट अंक तालिका में पाचवें स्थान पर आ गये है और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे स्थान पर आ गये है.

वैसे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को बड़े स्कोर से मात देकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दावेदारी की थी. इस रैंकिंग में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने डबल सेंचुरी मारकर इंग्लैंड की जीत का फायदा मिला.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रुट ने दो पायदानों की छलांग मारी है और 2017 के बाद रुट विराट से आगे चले गये है. वही न्यूजीलैंड से केन विलियमसन 919 अंक के साथ पहले स्थान पर है.

जो रूट ने श्रीलंका दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा चुके पहले टेस्ट में उन्होंने 218 रन की डबल सेंचुरी पारी खेली थी.रुट ने अपने करियर के 100वें शतक में डबल सेंचुरी मारने के साथ इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. वही 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी मारने वाले वो वर्ल्ड क्रिकेट के इकलौते प्लेयर है.

इसके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे पायदान पर है वही चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया से मार्नस लाबुशाने 878 अंक के साथ है. वही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठवें पायदान पर है. बाबर आजम के पास 760 अंक हैं. वही विराट कोहली की फॉर्म फ़िलहाल अच्छी नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया में विराट ने पहले टेस्ट खेला था लेकिन उस टेस्ट की पहली पारी में वो विफल रहे हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक मारकर भारतीय टीम को राहत दी थी लेकिन अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button