स्पोर्ट्स

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : रोहित टॉप-10 में, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी की ताजा रैंकिंग में आर अश्विन को टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-3 में जगह मिली है जबकि टेस्ट बल्लेबाजों में रोहित शर्मा भी अब टॉप-10 में है. रोहित शर्मा की ये टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग है.

बल्लेबाजों में केन विलियमसन नंबर-1 बने हैं. रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं. दूसरी और विराट कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबूशेन और जो रूट दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

वही चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज और और तीसरे टेस्ट में फ्लॉप शो के चलते 10वें पायदान पर फिसले हैं. विराट, रोहित और पुजारा टॉप-10 में शुमार होने वाले तीन भारतीय बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों में तीसरे टेस्ट में कमाल दिखाने वाले आर अश्विन तीसरे स्थान पर आ गये है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान 400 टेस्ट विकेट पूरे किये थे.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट झटके है और आर अश्विन ओवरऑल दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट झटके थे. गेंदबाजों में पैट कमिंस अब नंबर-1 हैं. जसप्रीत बुमराह एक पायदान फिसलकर 9वें स्थान पर है और जेम्स एंडरसन तीन पायदान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गये हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button