उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

सीएम हो तो धामी जैसा, ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, राज्य के आपदा मंत्री धन सिंह रावत भी साथ में मौजूद रहे।

बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित काठगोदाम सर्किट हाउस में आपदा प्रभावित लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद अन्य स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने उधमसिंह नगर के खटीमा सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का ट्रैक्टर पर सवार होकर स्थलीय दौरा किया और प्रभावितों से जानकारी ली। बताया गया कि मुख्यमंत्री आज पूरे दिन उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम को गौलापर हैलीपेड से सीधे देहरादून जीटीसी हैलीपैड पहुंचेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह आज बुधवार देर शाम देहरादून आ सकते हैं, यहां रात्रि विश्राम के बाद उनका कल गुरुवार को प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेने का कार्यक्रम बन रहा है। अमित शाह के दौरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार कुमांऊ के प्रभावित क्षेत्रों में बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button