लखनऊस्पोर्ट्स

आईजीएसएस क्रिकेट ट्रॉफी : सेंट फेडलिस व एसआर ग्लोबल विजयी

लखनऊ। मैन ऑफ़  द मैच अथर्व (60) के अर्धशतक से सेंट फेडलिस स्कूल ने आईजीएसएस क्रिकेट ट्रॉफी के तीसरे दिन पहले मैच में एलपीएस को 15 रन से मात दी। आईआईएसई कैम्पस कल्याणपुर में सेंट फेडलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अथर्व (60) व साद (27) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। एलपीएस से वैभव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में एलपीएस निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 121 रन ही बना सका। शुभम (27) व वैभव (17) ही टिक कर खेल सके। सेंट फेडलिस से प्रियांशु ने तीन जबकि सार्थक व अक्षत ने दो-दो विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में एसआर ग्लोबल ने मैन ऑफ़ द मैच वैभव (44 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से अवध अकादमी को 108 रन से हराया। एसआर ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव (44), हिमांशु (36) व ऋषि (22) की पारी से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। अवध अकादमी से अभिषेक ने तीन विकेट चटकाए। राघव व सूपिफयान को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अवध अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 51 रन ही बना सका। अभिषेक (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एसआर ग्लोबल से राहुल ने चार व आदित्य ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button