पंजाब

मेरिटोरियस स्कूलों का एंट्रेस एगजाम देने के बाद भी फीस जमा न करवाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर

लुधियाना: राज्य के मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए 11 जून को आयोजित प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उन केंडीडेटस के लिए यह खबर अति महत्वपूर्ण है। दरअसल सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन फॉर पुअर एंड मेरिटोरियस द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए उन केंडिडेट्स का रिजल्ट रोकने की चेतावनी दी गई है जिन्होने परीक्षा में बैठने के बाद भी रजिस्ट्रेशन फीस अभी तक जमा नहीं करवाई है। उक्त बारे जारी एक पत्र के मुताबिक तलवाड़ा में कक्षा 9वीं (केवल लड़कियों के लिए) और सीनियर सेकेंडरी आवासीय स्कूलों जो अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना में स्थित हैं में 11वीं कक्षा (मेडिकल, नॉन-मेडिकल और कॉमर्स स्ट्रीम) में दाखिले के लिए पंजाब राज्य के विभिन्न जिलों मोहाली, पटियाला, संगरूर और तलवाड़ा में प्रवेश परीक्षा 11 जून को आयोजित की गई थी।

अभिभावकों एवं केंडिडेट्स से प्राप्त विनय के दृष्टिगत ऐसे केंडिडेट्स को स्व-घोषणा पत्र देने के पश्चात उपस्थित होने का अवसर दिया गया जिन्होंने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, परन्तु किसी कारणवश अपनी फीस जमा नहीं करवा सके थे अथवा केंडिडेट्स द्वारा दी गई फीस उनके खाते से काटी नहीं गई थी। अब सोसायटी ने नोटिस जारी करते हुए ऐसे केंडिडेट्स जिनको फीस बाद में जमा करवाने का स्व-घोषणा पत्र लेने के बाद प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी वे या तो मेरिटोरियस स्कूल या मेरिटोरियस सोसायटी के खाते में अपनी रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवा दें। अन्यथा फीस जमा करवाने में विफल रहने वाले केंडिडेट्स का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button