नई दिल्ली: देश की तीन-चौथाई से अधिक आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है लेकिन देश के 48 ऐसे जिलों की पहचान की गई है, जहां कोरोना की पहली डोज का आंकड़ा पचास फीसदी से भी कम है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को इन 48 जिलों सहित उन सभी जिलों की एक विस्तृत समीक्षा बैठक करने वाले हैं, जहां कोरोना वैक्सीन की दर कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इन 48 जिलों में से 27 उत्तरपूर्वी राज्यों में हैं, जिनमें से आठ-आठ जिले मणिपुर और नगालैंड में हैं. सभी राज्यों में झारखंड में सर्वाधिक नौ जिल हैं, जहां पचास फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है
प्रधान मंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस बैठक में पहली खुराक के 50 प्रतिशत से कम कवरेज और कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक की कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय के कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा CoWIN पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 106.88 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। अभी भी कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार बड़े स्तर पर जारी है।