स्पोर्ट्स

गावस्कर की निगाह में ये भारतीय गेंदबाज टी20 के लिए बेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी. इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि कुलदीप यादव फॉर्म में लौटे है और पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें मौका मिल सकता है. गावस्कर के अनुसार कुलदीप अच्छे फॉर्म में है और मुझे लगता है कि कम से कम पहले टी20 में उन्हें चांस मिल सकता है.

गावस्कर के अनुसार हार्दिक पंड्या छोटे फॉर्मेट में दो या तीन ओवर डाले तो ये भारत के लिये अच्छा होगा. इससे गेंदबाजों पर दबाव कम होने के साथ कोहली के पास भी विकल्प होगा. उन्होंने पंड्या के लिए कहा कि अगर टॉप तीन बल्लेबाजों ने कम से कम 14 ओवर तक बल्लेबाजी की तो ये हरफनमौला को टी20 में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करे.

गावस्कर के अनुसार आईपीएल में 700 रन बनाने वाले केएल राहुल और पिछले कुछ टाइम में टी20 में सहज दिखने वाले शिखर धवन को पारी की शुरुआत करनी होगी जिसके बाद विराट कोहली उतरे. बताते चले कि तीसरे वनडे में कुलदीप ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम लगायी थी. इस बायें हाथ के स्पिनर ने 10 ओवर के कोटे में 57 रन दिए और कैमरन ग्रीन का विकेट झटका.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button