राज्यराष्ट्रीय

हरियाणा में दो संदिग्ध व्‍यक्तियों ने तोड़ी 173 साल पुरानी जीसस की मूर्ति, घटना सीसीटीवी में कैद

चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के अंबाला में रविवार को ईसा मसीह की मूर्ति (statue of jesus christ) को तोड़ दिया गया. ये मूर्ति ब्रिटिश काल (British Era) में बने होली रिडीमर चर्च के प्रवेश द्वार पर लगी थी. चर्च के पादरी फादर पैट्रस मुंडु ने कहा, ‘ये चर्च सदियों पुराना है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. इसकी स्थापना 1840 के दशक में हुई थी. लेकिन यहां पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई.’ ऐसी जानकारी सामने आई है कि यहां दो लोगों ने प्रवेश कर मूर्ति को तोड़ा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दो संदिग्ध व्यक्ति रात के 12 बजकर 30 मिनट पर यहां प्रवेश करते देखे गए हैं. ये चर्च 173 साल पहले बनाया गया था.

जानकारी के अनुसार, पैट्रस मुंडु ने बताया, ‘हमने रात 9.30 बजे तक क्रिसमस की प्रेयर पूरी कर ली थी और फिर कोविड प्रतिबंधों के कारण चर्च को समय पर बंद कर दिया गया. रात 10.30 बजे तक इलाका लगभग खाली था और मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था.’ मामले की शिकायत दर्ज करने वाले फादर मुंडु ने कहा, ‘आरोपियों में से एक लाइट (लड़ियां) हटा रहा था, तो दूसरा फोन पर रिकॉर्डिंग कर रहा था (Jesus Statue Vandalised). वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे, जो इन्हें निर्देश दे रहा था. एक संदिग्ध का चेहरा साफ नजर आ रहा है और पुलिस के लिए उसे ढूंढने मुश्किल नहीं होना चाहिए.’

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
अंबाला छावनी पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ ईसा मसीह (Jesus Christ) की प्रतिमा को अपवित्र करने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, अतिक्रमण और क्षति पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमारे पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रविवार तड़के दो संदिग्धों को यहां प्रवेश करते देखा गया है. उन्होंने पहले लाइट्स हटाईं और फिर ईसा मसीह की मूर्ति को तोड़ दिया.’

पुलिस ने घटना की जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि घटना रात के 12.30 से 1.40 बजे के बीच की है. कथित तौर पर संदिग्ध एक घंटे से अधिक समय तक परिसर में भी रहे. घटना के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर हंगामा हो रहा है. लोग क्रिसमस के मौके पर होने वाली इस घटना की काफी निंदा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पूजा डबला के नेतृत्व में अंबाला जिले के पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस की टीम में डीएसपी (अंबाला कैंट) राम कुमार और छावनी थाना प्रभारी अनिल कुमार भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button