टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 3000 नए मामले दर्ज, चार की मौत; ठाणे में BA.5 के दो मरीज मिले

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट के बाद मंगलवार को उछाल दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3000 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.5 के दो नए मामले दर्ज किए गए।

2946 नए मरीज, 4 की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,956 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,15,418 हो गई है। वहीं, राज्य में आज महामारी से कुल चार लोगों की मौत हुई एक की मौत होने से मृतक संख्या 1,47,871 पर पहुंच गई है।

2,165 लोग कोरोना से उबरे
स्वास्थ्य विभाग जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,165 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 77,49,276 हो गई है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,267 हो गई है। राज्य में आज रिकवरी रेट 97.91% और डेथ रेट 1.86% दर्ज किया गया।

BA.5 सब-वैरिएंट के दो केस
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के बीए.5 स्वरूप के दो और मामले दर्ज किए गए। दोनों ही मरीज ठाणे शहर में सामने आए। दोनों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी। विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने घर में पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और वे बीमारी से उबर गए हैं। इनमें से एक महिला (25 वर्षीय) और एक पुरुष (32 वर्षीय) है। महिला 28 मई को संक्रमित पाई गई थी, जबकि पुरुष 30 मई को संक्रमित पाया गया था।

राजधानी मुंबई में सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। शहर में पिछले 24 घंटे में 1724 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,083,589 और मृतक संख्या 19,575 हो गई है। शहर में आज 1240 लोग इस वायरस से उबरे हैं। इसी के साथ महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,052,201 हो गई है। फिलहाल शहर में 11,331 एक्टिव मरीज है।

Related Articles

Back to top button