उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

विधानसभा में अखिलेश यादव ने बताए विदेश यात्रा के फायदे और योगी पर ली चुटकी; खूब लगे ठहाके

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सत्ता और विपक्ष ने सर्वसम्मति से सतीश महाना को अध्यक्ष चुना। सतीश महाना के स्पीकर के रूप में चुनाव के बाद जहां नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष का आभार जताया और महाना की जमकर तारीफ की। नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ की बातों से खुद को सहमत बताते हुए उनकी सराहना की। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विपक्ष को उनके संरक्षण की जरूरत होगी। इस दौरान सदन में कई बार हंसी-ठहाके भी गूंजे। लगातार 8 बार के विधायक सतीश महाना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”जहां आप लगातार एक क्षेत्र से जीतकर आए। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं। स्वभाविक हो वही सदस्य जीतता है जो जनता के बीच लोकप्रिय हो। जनता का उससे प्यार हो। आप जरूर उस जनता के बीच में घुलमिल गए होंगे, जिसकी वजह से जनता ने कभी किसी दूसरे दल के प्रत्याशी की ओर नहीं देखा। आपको लगातार जितवाया। 18वीं विधानसभा में आप भारी बहुमत से जीतकर आए हैं।”

अखिलेश ने कहा, ”आपकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। हमें आपके संरक्षण की जरूरत होगी। आपको हमारे अधिकारों की रक्षा करनी है। हालांकि, आप राइट साइड से आए हैं, लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट साइड का रखना है। उन्होंने आपको छोड़ दिया है। अब आप राइट की तरफ नहीं देखेंगे आप, केवल लेफ्ट की तरफ देखिए। हाउस के वह रेफरी हैं आप, कभी गेम का हिस्सा नहीं बन जाना, क्योंकि आप राइट से आए हैं।” सपा अध्यक्ष ने कहा कि आप जितना विपक्ष को समय देंगे, लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आप चुनी हुई सरकार के स्पीकर है, हमने इलेक्ट होकर आपको इलेक्ट किया है। आपको उतना ध्यान देना होगा कि जो चुनी हुई सरकार है वह तानाशाह ना बन जाए।

जब लगे ठहाके
अखिलेश यादव ने महाना की विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा आप लगभग 35 देश घूमकर आए हैं, यह बात तो मुझे पहले पता होनी चाहिए थी। अध्यक्ष महोदय यह बात तो मुझे पहले पता होनी चाहिए थी। इस पर महाना ने हंसेत हुए कहा- आपने प्रयास नहीं किया ना। इस पर सदन में ठहाके लगे। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी यह है कि ऐसे सदस्य अध्यक्ष बने हैं, जो अब जब कभी विदेश यात्रा होगी तो भूलेंगे नहीं, यह नहीं करना कि केवल राइट वालों को ले जाएं आप। सपा अध्यक्ष ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि राइट में कुछ ऐसे सदस्य हैं जो विदेश नहीं जाना चाहते। इस पर स्पीकर ने उनसे नाम पूछ लिया तो खुद अखिलेश यादव दूसरे सदस्यों के साथ ठहाका लगाने लगा। उन्होंने कहा कि वह बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

नेता विपक्ष ने विदेश यात्रा के फायदे बताते हुए कहा, ”यह मैं इसलिए कह रहा हूं कि विदेश जाने का कुछ लाभ भी है। मैं उन लाभों की बात नहीं कर रहा हूं जो कभी-कभी लोग उठाते हैं सवाल। यह जो एक्सप्रेस वे की बात नेता सदन कह रहे थे, यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो शायद देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेस नहीं बना पाता। यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो आपके शहर को मेट्रो नहीं बना पाता। हम जिस इमारत में बैठे हैं वह ब्रिटिश काल की है। मुझे खुशी है इस बात की नेता सदन जिस इमारत में बैठते हैं उसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाया।”

Related Articles

Back to top button