पंजाब

कार से हुई 57 लाख की चोरी मामले में पुलिस के हाथ खाली, पड़ी असमंजस में

लुधियाना: बुधवार देर सायं समराला चौक के निकट एक कार का शीशा तोड़कर 57 लाख की नकदी चोरी के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कमिश्नरेट पुलिस के हाथ खाली है। उच्चाधिकारियों सहित थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस कई एंगल से केस की जांच रही है, परंतु हकीकत में पुलिस खुद असमंजस में है।

वर्णनीय है कि गत देर सायं ड्राइवर गुरप्रीत गिल चौक के निकट 57 लाख की नकदी लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। समराला चौक के निकट किसी काम से उसने गाड़ी खड़ी की। मात्र 5 मिनट बाद जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा था व अंदर पड़ी 57 लाख की नकदी गायब थी। इस संबंधी ए.सी.पी. रमनदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस के हाथ कई सी.सी.टी.वी. फुटेज लगी है। पुलिस जल्द ही इस चोरी की वारदात को हल कर खुलासा करेगी।

चंडीगढ़ के रहने वाले मुकेश मित्तल ने बताया कि उनका धूरी में शैलर व स्क्रैप का काम है। महीने में 1 या 2 बार उनका ड्राइवर गुरप्रीत पेमैंट एकत्रित कर चंडीगढ़ लेकर आता है। बुधवार को गुरप्रीत ने पेमैंट एकत्रित कर 2 लिफाफों में डाली। एक लिफाफे में 25 लाख व दूसरे लिफाफे में 32 लाख की नकदी थी। ड्राइवर गुरप्रीत कई वर्षों से उनके पास नौकरी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button