अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान के चरण में ‘अमृत कलश यात्रा’ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, आज पहुंचेगी दिल्ली

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता ने शुक्रवार को नई दिल्ली में अमृत वाटिका नामक एक राष्ट्रीय स्मारक बनाने के लिए ‘अमृत कलश यात्रा’ के 400-मजबूत जम्मू-कश्मीर दल को हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने कहा कि, ‘पूरे केंद्र शासित प्रदेश में ‘मेरी माटी मेरा देश’ (मिट्टी को सलाम) के तहत लगभग दो महीने लंबी ‘अमृत कलश यात्रा’ में लगभग 83 लाख लोगों ने भाग लिया।’ इस अवसर पर मुख्य सचिव ने पंचप्राण की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव और अन्य गणमान्य लोगों ने ‘मुट्ठी भर मिट्टी’ के तहत एक कलश में कुछ मिट्टी भी रखी। उन्होंने इसे अन्य देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाने का एक प्रतीकात्मक कदम बताया। दरअरसल ये मिट्टी नई दिल्ली में अमृत वाटिका और आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक में योगदान देने के लिए लाई जाएगी।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर से 83 लाख लोगों ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ में भाग लिया, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच जनसंख्या अनुपात के आधार पर सबसे अधिक भागीदारी है।’ कार्यक्रम के दौरान, देश की समृद्ध सांस्कृतिक, भाषाई और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने के लिए हर घर से मिट्टी एकत्र की गई और मिश्रित की गई। बता दें कि भारतीय रेलवे ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के दूसरे चरण के लिए अमृत कलश स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जम्मू तवी-नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह सुपरफास्ट ट्रेन नंबर जम्मू तवी से रात 08.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी क्रम में डाउन गाड़ी संख्या 04045 नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 01 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से सुबह 09. 15 चलकर उसी दिन शाम 06.15 जम्मूतवी पहुंचेगी।यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में लुधियाना और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button