अपराधअयोध्याब्रेकिंगराज्य

25 हज़ार का इनामिया सिकंदर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

अयोध्या: अयोध्या की थाना पटरंगा पुलिस ने देर रात एक शातिर लुटेरे सिकंदर से हुई मुठभेड़ में उसको गिरफ्तार किया है। सिकंदर के पैर में गोली लगी है। सिकंदर के ऊपर 25000 का इनाम घोषित था। जिसे घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजा गया है।

यह इन काउंटर देर रात थाना पटरंगा के आलियाबाद मार्ग पर हुआ है। जिसमें शातिर लुटेरा सिकंदर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसका एक अन्य साथी भी मौके पर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया है।

रायपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में सात मजदूरों की मौत

गिरफ्तार घायल लुटेरा आरोपी के पास से 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस, खोखा व सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह जनपद के थाना खंडासा, इनायत नगर थाना क्षेत्र में लूट की घटना में वांछित था। देर रात हुई मुठभेड़ में एक सिपाही घायल है। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है साथ ही मौके से फरार बदमाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है की सिकंदर एक शातिर लुटेरा था।

जिसकी तलाश कई थाने की पुलिस कर रही थी। जिसे देर रात मुखबिर की सूचना के अनुसार गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के बाद आरोपी के पैर में गोली लगी और सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिकंदर के पास से सुनार से लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं। यह दो थाना क्षेत्रों में वांछित था दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। एसओजी टीम को बधाई देता हूं।

Related Articles

Back to top button