छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

रायपुर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में सात मजदूरों की मौत

रायपुर में बस और ट्रक की टक्कर में सात मजदूरों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद में शनिवार तड़के बस और ट्रक की टक्कर से बस में सवार कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। छ्त्तीसगढ़ के रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि बस में सवार मजदूरों की टक्कर के बाद सात लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ओडिशा से 70 मजदूर रोजगार के लिए बस से गुजरात के सूरत जा रहे थे। तड़के करीब 03.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंदिर हसौद में छेरी खेड़ी के पास विपरीत दिशा से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी।

आज शौविक चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश करेगी एनसीबी

हादसे में कई मजदूर घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपये

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button