राज्य

मुनगी में बनेगा जैव प्रौद्योगिकी पार्क, राज्य सरकार ने लिया निर्णय…

रायपुर,(एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में जैव प्रौद्योगिकी उद्योगों और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उददेश्य से राज्य सरकार ने जैव प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना करने का निर्णय लिया है। इस पार्क के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम मुनगी में २३ हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर ली गयी है। नये वित्तीय वर्ष २०१७-१८ के बजट में इसके लिए एक करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि इस पार्क में इनक्यूवेशन सेन्टर, सेन्ट्रल फेसिलिटी लैब एवं टेस्टिंग सेन्टर, ट्रेनिंग एवं उद्यमिता सेन्टर खोले जाएंगे।

पार्क के ही कृषि एवं पर्यावरण आधारित उद्योग लगाने विकसित जमीन निवेशकों को उपलब्ध करायी जाएगी। जैव प्रौद्योगिकी उद्योगों के अन्तर्गत टिशू कल्चर, मेडीशनल एवं एरोमेटिक उद्योग, सीड इंडस्ट्रीज, नर्सरी आधारित उद्योग, बायोफटिलाइजर, बायो पेस्टिसाइड, बायो लिचिंग तथा जैविक खेती में उपयोग होने वाले कृषि आदानों, फार्मेसिटिकल, बायोटेक्नोलॉजी तथा ड्रग्स डिस्कवरी एवं डायग्नोस्टिक से संबंधित उद्योग शामिल हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में इनक्यूवेशन कम ट्रेनिंग सेन्टर शुरू करने के लिए दो एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी पार्क शुरू होने से जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क के लिए ४३ करोड़ ७७ लाख रूपए की कार्ययोजना बनायी गयी है। पार्क विकसित करने का काम नये वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button