टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे : CBI

नयी दिल्ली. देश की शीर्ष जांच एजेंसी केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कोलकाता पुलिस पर दायित्यों का निर्वहन में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस मामले को साेमवार को उच्चतम न्यायालय ले जायेगी।
सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने यहां कहा कि इस मामले को कल शीर्ष अदालत ले जाया जायेगा क्योंकि पश्चिम बंगाल पुलिस शारदा चिट फंड घोटाले की जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
इस बीच कोलकाता में सीजीओ कम्पलेक्स और निजाम पैलेस स्थिति सीबीआई के कार्यालयों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ‘पहरा’ दे रहे हैं।
सीबीअाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत शारदा चिट फंड घोटाले में कार्रवाई की जा रही थी। उसने कहा कि इस घोटाले के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी को विफल करने ,एजेंसी के अधिकारियों के साथ हाथापाई और उन्हें हिरासत में लिये जाने के खिलाफ कल शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा।
इस बीच कोलकाता पुलिस ने कहा है कि पुलिस आयुक्त के आवास पर छोपेमारी के लिए सीबीआई के पास वैध दस्तावेज नहीं थे।
शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई के 40 अधिकारियों की टीम ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर आज शाम छापा मारने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और उसके पांच अधिकारियों को हिरासत में ले लिया हालांकि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहर के मुख्य इलाके मैट्रो चैनल में धरना पर बैठ गयी हैं।

Related Articles

Back to top button