IND vs AUS: एडिलेड ओवल में होगा ‘करो या मरो’ का मैच, यहां भारत का रिकॉर्ड है डरावना
India vs Australia Adelaide Oval Record: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 15 जनवरी को एडिलेड में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलना है. बीते शनिवार को सिडनी में कंगारुओं ने विराट की सेना को 34 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी. एडिलेड में भारत के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है, क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है.
इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में एक और हार से भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो एडिलेड में हर हाल में जीतना होगा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 12 वनडे सीरीज खेली हैं लेकिन इसमें एक सीरीज को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी मल्टीनेशन वनडे सीरीज रहीं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र द्विपक्षीय वनडे सीरीज साल 2016 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 49 वनडे खेले हैं, जिसमें 11 में उसे जीत मिली जबकि 36 मैच में हार मिली, इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहे. ऐसे में टीम इंडिया अब पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मेजबान कंगारुओं के खिलाफ कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतना चाहेगी.
एडिलेड का रिकॉर्ड डराता है
‘करो या मरो’ का यह मुकाबला उस एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा जहां भारत का रिकॉर्ड मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत खराब रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर कुल 5 वनडे मैच खेले गए हैं. इन पांच मैचों में भारत केवल एक ही मैच जीत पाया है और चार मैचों में कंगारुओं ने उसे शिकस्त दी है.
एडिलेड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26 जनवरी 1986 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 36 रनों से जीता
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 15 दिसंबर 1991 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 26 जनवरी 2000 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 152 रनों से जीता
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 17 फरवरी 2008 – एडिलेड – ऑस्ट्रेलिया 50 रनों से जीता
5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 फरवरी 2012 – एडिलेड – भारत 4 विकेट से जीता
टीम इंडिया के पक्ष में जो एक बात जाती है वह यह है कि पिछली बार जब उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल के मैदान पर वनडे मैच खेला था उसमें उन्होंने कंगारू टीम को 4 विकेट से मात दी थी. साल 2012 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह जीत हासिल की थी.