स्पोर्ट्स

IND vs AUS: पैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत

आॅस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को 146 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 140 रन पर आॅलआउट हुई।

IND vs AUS: पैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत

बता दें कि आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 326 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 283 रन पर सिमटी और इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त मिली।

इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी 243 रन पर सिमटी और टीम इंडिया को 287 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 56 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। नाथन लियोन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वैसे, कंगारू टीम के लिए यह जीत बेहद खास है क्योंकि टिम पैन की कप्तानी में उसकी पहली टेस्ट जीत है।

भारतीय टीम की पांचवें दिन यानी मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हनुमा विहारी (28) को मिडविकेट पर मार्कस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पंत (30) ने उमेश यादव के साथ सातवें विकेट के लिए 18 रन जोड़े। नाथन लियोन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को मिडविकेट में हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

जल्द ही स्टार्क ने उमेश यादव का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। स्टार्क ने उमेश के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका। इसके बाद कमिंस ने इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट करके आॅस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाई। कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलताएं मिली।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया। उन्हें पहले ओवर में ही बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस झटके से भारतीय टीम उबरी ही नहीं थी कि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को भी अपना विकेट गंवाना पड़ा।

अभी उनके बल्ले से चार रन ही बन पाए थे कि जोश हेजलवुड की एक बॉडी लाइन शॉर्ट बॉल पर वे आउट हुए। अब सारी निगाहें कप्तान विराट कोहली (17) पर टिकीं थीं। पहली पारी की तरह इस बार भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन स्पिनर नाथन लियोन की एक बेहतरीन गेंद पर वे स्लिप में लपके गए।

नाथन लियोन ने विराट कोहली के बाद मुरली विजय को भी आउट कर दिया।

विजय उनकी गेंद पर कवर ड्राइव करने आए और 20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। यहां पांचवें विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई। रहाणे जहां आक्रामक भूमिका में थे तो हनुमा विहारी बराबर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। तभी 95 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड की गेंद पर ट्रेविस हेड ने कैच किया।

Related Articles

Back to top button