स्पोर्ट्स

IND vs ENG: लॉर्डस टेस्ट में इंग्लिश दर्शकों ने फिर की बदतमीजी, केएल राहुल को शैंपेन की कॉर्क से मारा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश दर्शकों की ओर से बदतमीजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ महीनों में मेहमान खिलाड़ियों के प्रति मेजबान दर्शकों का तौर तरीका लगातार अशोभनीय रहा है। जहां पर कुछ खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है तो वहीं पर दर्शकों की ओर से प्लेयर्स को गाली भी दी गई। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम को दर्शकों की बदतमीजी का सामना करना पड़ा था जहां पर नॉटिंघम टेस्ट के दौरान इंग्लिश दर्शक भारतीय टीम को कोरोना का डेल्टा वैरिएंट कहकर पुकार रहे थे और जब एक भारतीय मूल की महिला दर्शक ने रोकने की कोशिश की तो उसे वापस भारत जाने की बात तक कही गई।

स्टेडियम के अधिकारियों के दखल के बावजूद फैन्स की बदतमीजी नहीं रुकी थी, और लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर से दर्शकों की बदतमीजी देखने को मिली है। लॉर्डस के मैदान पर जहां भारत और इंग्लैंड की टीम मैच को जीतकर बढ़त हासिल करने की ओर देख रही है तो वहीं पर दर्शकों ने मैदान पर फील्डिंग कर रहे केएल राहुल पर शैंपेन की कॉर्क फेंकने का काम किया। यह घटना इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर में देखने को मिली जब केएल राहुल थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे। इंग्लिश दर्शकों की ओर से केएल राहुल पर कॉर्क से हमला करने के बाद इस खिलाड़ी ने अंपायर को इस बात को सूचना दी तो वहीं पर कप्तान विराट कोहली ने मामले में दखल देते हुए उसे दर्शकों पर वापस फेंककर मारने का इशारा किया। एक ओवर बाद जब टीवी पर इस घटना के विजुअल पर नजर डाली गई तो मैदान पर काफी सारे कॉर्क बिखरे नजर आ रहे थे। इस घटना से न सिर्फ भारतीय खिलाड़ी बल्कि भारतीय फैन्स भी गुस्से में नजर आये। हालांकि केएल राहुल ने कॉर्क को दर्शकों की तरफ नहीं फेंका बल्कि उठाककर बाउंड्री लाइन के बाहर फेंक दिया।

गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों की पूरी तरह से वापसी करने के बाद यह लगातार दूसरा मौका है जब उन्होंने मेहमान टीम के खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की है। रिपोर्ट के अनुसार भारत ने इस घटना को लेकर ऑन फील्ड अंपायर से शिकायत की है, हालांकि फिलहाल इस मामले पर और जानकारी नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि लॉर्डस के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों की शतकीय पारी भी खेली है। रोहित शर्मा (83) की अर्धशतकीय पारी के साथ राहुल ने एक बार फिर से भारत के लिये शानदार आगाज किया जिसके चलते विराट सेना पहली पारी में 364 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इस बीच भारतीय फैन्स ने केएल राहुल के साथ हुई इस घटना पर नाराजगी जताई है और इंग्लिश दर्शकों को सोशल मीडिया पर काफी बुरा भला कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button