स्पोर्ट्स

IND vs NZ: टीम इंडिया का मजाक उड़ाने पर वसीम जाफर ने दिया जिम्‍मी नीशाम को जवाब, अंपायर धर्मसेना पर बनाया मीम

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्‍मी नीशाम (Jimmy neesham) सोशल मीडिया पर मजेदार ट्विट्स और कमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन भी नीशाम ने सुर्खियां बटोरी. उन्‍होंने अपने साथी खिलाड़ी टॉम लाथम का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ 95 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

हालांकि उन्‍हें इससे पहले एक समय आउट करार दिया गया था, मगर डीआरएस में उन्‍हें बचा लिया. दरअसल न्‍यूजीलैंड की पारी के 56वें ओवर में ऑन फील्‍ड अंपायर ने उन्‍हें आउट करार दिया. आर अश्विन (R Ashwin) ने लाथम के खिलाफ अपनी गेंद पर कॉट बिहाइंड की जोरदार अपील की, मगर डीआरएस ने लाथम को बचा लिया.

डीआरएस में साफ नजर आया कि उनका बल्‍ला नहीं लगा था. इसके बाद नीशाम ने ट्वीट किया कि अगर टॉम लाथम (Tom Latham) शतक बनाते हैं तो भारत घर में डीआरएस का उपयोग करने से मना कर सकता है. नीशाम के इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (wasim jaffer) ने उनकी टांग खिंचाई की. जाफर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

उनके भी मेजदार ट्विट्स काफी वायरल होते हैं. जाफर ने अंपायर कुमार धर्मसेना की एक फोटो शेयर की और इसे मीम के साथ जोड़ा. इस फोटो के साथ जाफर ने लिखा कि हमें डीआएस पसंद है जिम्‍मी, सिस्टम और इंसान दोनों. वहीं धर्मसेना की फोटो पर लिखा कि हैलो, मैं धर्मसेना हूं, दोस्‍त मुझे डीआरएस बुलाते हैं.

Related Articles

Back to top button